शिमला 5 सितंबर
आईजीएमसी लंगर सेवा पर अस्पताल प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम का विरोध करते हुए कांग्रेस ने रिज पर शांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि समाजसेवा के कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए । लाइफसेवर के रूप में मरीजों और तीमारदारों के लिए सराहनीय कार्य कर रही संस्था का सहयोग राजनीति की भेंट चढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जब इस नोबल कार्य में ओनरशिप जैसा कोई विवाद नहीं था और यदि ऐसा कुछ था भी तो संस्था संचालक को बुलाकर मसले को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जा सकता था । ऐसे में इस कारवाई की क्या एमरजेंसी थी। उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस की भी इस विषय पर नाकामी सामने आई है। पुलिस का संवेदनशीलता शब्द को समझना आवश्यक था लेकिन ऐसा नहीं हुआ । विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ये कार्रवाई समाजसेवा में अच्छा करने वालों के मनोबल को तोड़ने वाली है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में फिर पुनर्विचार करते हुए आईजीएमसी ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था सेवा को बहाल किए जाने की मांग की ।
More Stories
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप
ठगी पर जश्न मना रही है प्रदेश सरकार : प्यार सिंह
प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर को 6 नई योजनाओं का होगा शुभारंभ: मुख्यमंत्री