शिमला 5 सितंबर
आईजीएमसी लंगर सेवा पर अस्पताल प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम का विरोध करते हुए कांग्रेस ने रिज पर शांतिपूर्ण रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि समाजसेवा के कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए । लाइफसेवर के रूप में मरीजों और तीमारदारों के लिए सराहनीय कार्य कर रही संस्था का सहयोग राजनीति की भेंट चढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जब इस नोबल कार्य में ओनरशिप जैसा कोई विवाद नहीं था और यदि ऐसा कुछ था भी तो संस्था संचालक को बुलाकर मसले को बातचीत के माध्यम से सुलझाया जा सकता था । ऐसे में इस कारवाई की क्या एमरजेंसी थी। उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस की भी इस विषय पर नाकामी सामने आई है। पुलिस का संवेदनशीलता शब्द को समझना आवश्यक था लेकिन ऐसा नहीं हुआ । विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ये कार्रवाई समाजसेवा में अच्छा करने वालों के मनोबल को तोड़ने वाली है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और स्वास्थ्य मंत्री से इस बारे में फिर पुनर्विचार करते हुए आईजीएमसी ऑलमाइटी ब्लेसिंग संस्था सेवा को बहाल किए जाने की मांग की ।

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी