शिमला 5 सितम्बर
“सबसे बड़ा दान रक्तदान”
इलाज के दौरान रक्त के इंतजाम के लिए दर दर भटकने को मजबूर होते मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए एक उम्मीद की किरण के रूप में “ठाकुर सेन नेगी ब्लड डोनेशन ग्रुप” के संचालक तेजू नेगी अपने आप में एक ऐसी मिसाल है, जो हर पल रक्त के जरूरतमंद मरीजों के अनमोल जीवन को बचाने की लड़ाई लड़ते आए हैं। इसी कड़ी में हर पल जज्बे से भरपूर रहने वाले तेजू नेगी ने शिक्षक दिवस और टी.एस.नेगी ब्लड डोनेशन ग्रुप के आइकॉन स्वर्गीय ठाकुर सेन नेगी के जन्मदिवस के अवसर पर शिमला ग्रामीण के क्यार कोटि में युवक मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में अपने जीवन का 30वां रक्तदान किया ।
इस दौरान तेजू नेगी ने कहा आज का दिन उनके लिए महत्वपूर्ण दिन है और सौभाग्य से आज के दिन रक्तदान करने की इच्छा पूरी हुई है । उन्होंने कहा कि मेरा अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए आगे लाते रहने का और उन्हें जागरूक करते रहने का प्रयास रहता है। तेजू नेगी ने कहा कि कोविड के दौर में 2020 में 800 और 2021 में 800 से अधिक डोनेशन करवाने में कामयाब रहे ।उन्होंने कहा कि हिमाचल में और खासकर शिमला में एक्सीडेंट, प्रग्नेंट और कैंसर के केसिस ज्यादा आने से रक्त की बेहद जरूरत रहती है । ऐसे में टी.एस.नेगी ब्लड डोनेशन ग्रुप में जुड़े 3000 साथियों में 1000 रक्तवीर एक आवाज पर रक्तदान के लिए पहुंचकर जरूरतमंद की अनमोल सहायता में अग्रणी भूमिका निभाते हैं उनके इस पुनीत कार्य में अपार सहयोग के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ । इस अवसर पर कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध सिंह ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर रक्तदाताओं का सम्मान बढ़ाया ।
More Stories
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप
ठगी पर जश्न मना रही है प्रदेश सरकार : प्यार सिंह
प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर को 6 नई योजनाओं का होगा शुभारंभ: मुख्यमंत्री