December 12, 2024

सतर्क रहें,सुरक्षित रहें…

अर्की
जनता के हित में सदा अग्रसर व सजग रहने वाले तहसील अर्की की ग्राम पंचायत रौड़ी के उप प्रधान जीतराम बिट्टू धुँधन पंचायत के अंतर्गत आने वाले विख्यात चमाकड़ी पुल क्षेत्र से गुजरने वाले NH-205 की खस्ताहालत पर हैरानी जताते हुए ।
हर पल व्यस्त रहने वाले इस नेशनल हाइवे पर बरसात में तालाब का रूप ले चुके इन गड्डों पर से होकर गुजरना हर वाहन चालक के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । एक तो ख़स्ताहाल सड़क और उस पर लगातार बारिश होने से चमाकड़ी पुल के अस्तित्व पर भी बन आई है ऐसे में ये पुल कभी भी जवाब दे सकता है। जिससे हर पल किसी बड़ी दुर्घटना होने का अंदेशा लगातार बना हुआ है। ऐसी स्थिति में नेशनल हाइवे का संपर्क टूटने से जहां न केवल जनता को परेशान होना पड़ेगा वहीं अम्बुजा और अल्ट्राटेक कंपनियों से जुड़ी ट्रांसपोर्ट व्यवस्था के भी थम जाने से इन कंपनियों को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है । ऐसे में उपप्रधान जीतराम बिट्टू ने देश व प्रदेश सरकार सहित अम्बुजा व अल्ट्राटेक मैनेजमेंट से इस ओर आवश्यक कदम उठाए जाने की गुहार लगाई है ताकि इस संभावित परेशानी से बचा जा सके ।