संस्थानों को बंद करने पर उखड़े विपक्ष का दूसरे दिन भी हंगामा
शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के दूसरे दिन बुधवार को भी सदन में गतिरोध की स्थिति बरकरार रही। 920 संस्थानों को बंद करने के विषय पर विपक्ष ने खूब हंगामा किया और विपक्ष ने सदन की कार्यवाही शुरू होते हो काम रोको प्रस्ताव लाया जिसे मंजूर कर चर्चा की सहमति दी गई ।पूरा दिन इस पर चर्चा होती रही । भोजनावकाश के बाद मुख्यमंत्री के चर्चा समापन पर दिए गए जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से नारेबाजी करते हुए वाकआउट कर दिया।
उधर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि नियम 67 को रूटीन बनाकर विपक्ष खबरों में रहना चाहता है तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है इस लिए चर्चा नहीं हो सकती।
इसके साथ ही चुराह से भाजपा विधायक हँसराज ने बंद किए गए संस्थानों को न खोले जाने की सूरत में आमरण अनशन पर बैठने की बात कही ।
संस्थानों को बंद करने पर उखड़े विपक्ष का दूसरे दिन भी हंगामा

More Stories
मंडी आपदा पीड़ितों की चीखें बाकी और सुक्खु सरकार ढोल-नगाड़ों में डूबी, जनता के घावों पर नमक का जश्न : परमार
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
मंडी के पड्डल मैदान में कांग्रेस का भव्य जन-संकल्प सम्मेलन आयोजित, उमड़े जनसैलाब से बना उत्सवी माहौल