शिमला
विभिन्न किसान संगठनों के । इस प्रदर्शन में जुब्बल क्षेत्र के किसानों व बागवानों के विभिन्न संगठनों जिसमें किसान संघर्ष समिति, FOG, पी जी ए, यंग ग्रोवर्स एसोसिएशन, हिमाचल किसान सभा, एप्पल ग्रोवर एसोसिएशन व विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों व पूर्व प्रतिनिधियों के साथ साथ लगभग 100 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया। इसमे संयुक्त किसान मंच द्वारा जुब्बल बाजार में रैली निकाली व बस स्टैंड में जनसभा की। इसके बाद तहसीलदार जुब्बल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन दिया गया। जनसभा जय सिंह जेहटा मेहेर सिंह , गोपाल उमठ लोकपाल शरखोली व विशाल शांगटा ने सम्बोधित किया और कहा कि यदि सरकार मंच की मांगों पर जल्द बैठक बुलाकर बातचीत कर मांगो को पूरा नही करती तो आने वाले समय मे 27 सितम्बर 2021 को फिर किसान सड़को पर उतरने को मजबूर होगा और सभी किसानो को इस आंदोलन में जोड़ते हुए एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। इसके पश्चात सभी किसानों ने बैठक कर यह फैसला लिया कि गांव गांव जाकर लोगो को इस आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए जागरूक किया जाएगा । वक्ताओं ने बागवानी मंत्री के सेब पर दिए बयान की भी कड़ी निंदा की ।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए विशाल शांगटा ने कहा कि आज कृषि खास रूप में सेब की खेती पर गंभीर संकट आ गया है। आज सरकार द्वारा बागवानी में दी जा रही सब्सिडी बन्द कर दी गई है। जिससे सेब की खेती की लागत बहुत अधिक बढ़ गई है। मौसम की मार से भी कृषि व सेब की खेती पर असर पड़ रहा है। एक ओर लागत निरन्तर बढ़ रही है वहीं उत्पादन व उत्पादकता घट रही है। इसके साथ सरकार व APMC की लचर कार्यप्रणाली से किसानों का मण्डियों में शोषण किया जा रहा है। आज मण्डियों में गैर कानूनी रूप से कारोबार किया जा रहा है। APMC कानून, 2005 के अनुसार जिस दिन मण्डी में किसान का उत्पाद बिकेगा उसी दिन उसका भुगतान किया जाएगा। परन्तु न तो अदानी और न ही मण्डियों में भुगतान कानून के अनुसार हो रहा है। लेबर, छूट, गड, बैंक ड्राफ्ट/बैंक चार्ज आदि गैर कानूनी कटौती की जा रही है। एक ओर सरकार बागवानों से बात नहीं कर रही है दूसरी ओर सरकार के मंत्री मण्डियों में आढ़तियों और लदानीयों से मिल रहे हैं। हाल ही में सरकार के मंत्रियों के द्वारा लगातार फल मण्डियों के दौरे करने के बावजूद भी गैर कानूनी कारोबार जारी है। इससे सरकार की अदानी जैसी कंपनियों व आढ़तियों व लदानी के साथ गठजोड़ स्पष्ट होता है।
उन्होंने कहा 3 सिंतबर, 2021 को बागवानी मन्त्री ने ठियोग में किसानों को आश्वासन दिया था कि सरकार A.P.M.C कानून, 2005 को मण्डियों में सख्ती से लागू करेगी, कंपनियों को उनके CA स्टोर में कम से कम 20 प्रतिशत किसानों को उनका सेब रखने के आदेश जारी किये जायेंगे और संयुक्त किसान मंच से सरकार तुरंत बात कर इनकी मांगो पर अमल के लिए सकारात्मक कदम उठाएगी। परन्तु बागवानी मंत्री द्वारा मानी मांगो पर आज तक कोई भी अमल नहीं किया गया है। इससे बागवानी मंत्री व सरकार की मंशा पर सवालिया निशान उठता है। किसानों ने बैठक में चर्चा कर कहा कि बागवानी मंत्री अपना उत्तरदायित्व नही निभा पा रहे हैं ऐसे मन्त्री को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि आज सरकार अदानी व अन्य कंपनियों के दबाव में काम कर रही है। गत वर्ष जो अदानी का रेट 88 रुपये प्रति किलो था वह इस वर्ष घटा कर 72 रुपये प्रति किलो कर दिया है जबकि इस वर्ष खाद, फफूंदीनाशक, कीटनाशक व अन्य लागत वस्तओं की कीमतों में भारी वृद्धि के बावजूद इस वर्ष अदानी ने करीब 17 प्रतिशत की कटौती की गई है। आज ये कंपनियां रेट अपनी मर्जी से तय करती है। इस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। जिससे किसानों का शोषण बड़े पैमाने पर हो रहा है ।
मांगे निम्न प्रकार से है :-
- प्रदेश में अदानी व अन्य कंपनियों तथा मण्डियों में किसानों के शोषण पर रोक लगाए व हिमाचल प्रदेश में भी कश्मीर की तर्ज पर मण्डी मध्यस्थता योजना (MIS) पूर्ण रूप से लागू की जाए तथा सेब के लिए मण्डी मध्यस्थता योजना (MIS) के तहत A, B व C ग्रेड के सेब के लिए क्रमशः 60 रुपये, 44 रुपये व 24 रुपये प्रति किलो समर्थन मूल्य पर खरीद की जाये।
- प्रदेश की विपणन मण्डियों में ए पी एम सी कानून को सख्ती से लागू किया जाए। मंडियों में खुली बोली लगाई जाए व किसान से गैर कानूनी रूप से की जा रही मनमानी वसूली जिसमें मनमाने लेबर चार्ज, छूट, बैंक डी डी व अन्य चार्जिज को तुरन्त समाप्त किया जाए। जिन किसानों भी से यह वसूली की गई है उन्हें इसे वापिस किया जाए।
3.किसानों के आढ़तियों व खरीददारो के पास बकाया पैसों का भुगतान तुरन्त करवाया जाए तथा मंडियों में ए पी एम सी कानून के प्रावधानों के तहत किसानो को जिस दिन उनका उत्पाद बिके उसी दिन उनका भुगतान सुनिश्चित किया जाए। जिन खरीददार व आढ़तियों ने बकाया भुगतान नहीं किया है उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए।
- अदानी व अन्य कंपनियों के CA स्टोर में इसके निर्माण के समय शर्तों के अनुसार बागवानो को 25 प्रतिशत सेब रखने के प्रावधान को तुरंत सख्ती से लागू किया जाए।
- सेब व अन्य फलों, फूलों व सब्जियों की पैकेजिंग में इस्तेमाल किये जा रहे कार्टन व ट्रे की कीमतों में की गई भारी वृद्धि वापिस की जाए।
- प्रदेश में भारी ओलावृष्टि व वर्षा, असामयिक बर्फबारी, सूखा व अन्य प्राकृतिक आपदाओं से किसानों व बागवानों को हुए नुकसान का सरकार मुआवजा प्रदान राहत प्रदान करे।
- बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए तथा मालभाड़े में की गई वृद्धि वापिस ली जाए।
- प्रदेश की सभी मंडियों में सेब व अन्य फसले वजन के हिसाब से बेची जाए।
- HPMC व Himfed द्वारा गत वर्षों में लिए गए सेब का भुगतान तुरन्त किया जाए।
- खाद, बीज, कीटनाशक, फफूंदीनाशक व अन्य लागत वस्तुओं पर दी जा रही सब्सिडी को पुनः बहाल किया जाए और सरकार कृषि व बागवानी विभागों के माध्यम से किसानों को उचित गुणवत्ता वाली लागत वस्तुएं सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाए।
- कृषि व बागवानी के लिये प्रयोग में आने वाले उपकरणों स्प्रेयर, टिलर, एन्टी हेल नेट आदि की बकाया सब्सिडी तुरन्त प्रदान की जाये।
संयुक्त किसान मंच जुब्बल ब्लॉक के संयोजक जय सिंह जेहटा सह संयोजक मेहेर सिंह चौहान, जिला परिषद सदस्य बढाल वार्ड विशाल शांगटा, अजय दुलटा, चंद्र सिंह चौहान , उर्मिला वार्ड पंच थाना, गोपाल उमठ रूपेंद्र धाल्टा, के सी रावत,हिमाचल किसान सभा जुब्बल इकाई अध्यक्ष राजिंदर तेजटा , लोकपाल शरखोली , दिनित देंटा, भवानी स्टेटा, कृष्ण ब्रामटा,करतार घमता, संजय घमता, लोकिन्द्र सिरता ,हरीश चद तान्टा, धन सिंह कालटा, हैप्पी राणा, रवि धौटा, हेम चंद तांटा, सुशील मोकटा अनिल चौहान, देविंदर चाँटा, सूरत राम चौहान, संसार खलस्टा, गिरधारी लाल वर्मा, ललित घमता, कपिल , संजय , हैप्पी, गोविंद राम, सतीश , सुशील मोकता, अजब कालता, आनद कालता, बलवंत तान्ता,हरीश घमता,विनय चौहान,हुकम चंद,त्रिलोक, प्रेम कालता,मोहन सिंह, संजीव, प्रेम चंद, शुपु राम, इंद्र सिंह, सी एम दिलता, अशोक दिलता, आदि 100 से ज्यादा किसानों बागवानों व अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर छः नई योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बिलासपुर में भव्य समारोह आयोजित, मुख्यमंत्री ने कहा सरकार के दो वर्ष उपलब्धियों से परिपूर्ण
भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, वर्तमान सूक्खु सरकार पर लगाए “2 वर्ष के काले कारनामों का “कच्चा चिट्ठा” के नाम से आरोप