शिमला
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा कि संकट टला हिमाचल प्रदेश की 153 मिनी आँगनवाड़ियों अपग्रेड कीं।
केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्य मन्त्री सावित्री ठाकुर ने काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को संसद में बताया की हिमाचल प्रदेश की 153 मिनी आँगनवाड़ियों को अपग्रेड करके मेन आंगनवाड़ियों के रूप में परवर्तित किया गया है। उन्होंने बताया की इस समय हिमाचल प्रदेश में 539 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र कार्यरत हैं तथा राज्य सरकार ने 153 मिनी आँगनवाड़ियों को अपग्रेड करने का प्रस्ताब भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को संसद में बताया की बच्चों की प्राथमिक शिक्षा और देखभाल के मद्देनज़र भारत सरकार ने सक्षम आंगनवाड़ी और पौषण कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर में कार्यरत सभी मिनी आंगनवाड़ियों को पूर्ण विकसित आंगनवाड़ियों के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया है जिसके अंतर्गत प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र में एक वर्कर और एक हेल्पर तैनात किया जायेगा। उन्होंने बताया की देश के 23 राज्यों / केन्द्र शाषित राज्यों में कुल 1,16, 852 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में से 20 राज्यों / केन्द्र शाषित राज्यों द्वारा भेजे गए प्रस्ताबों के अनुरूप 86,351 मिनी आंगनवाड़ियों को पूर्ण विकसित आंगनवाड़ियों के रूप में अपग्रेड करने के स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

More Stories
सीबीएसई स्कूलों के अध्यापकों का बनेगा अलग कैडर, ममलीग उप-तहसील बनेगी तहसील: मुख्यमंत्री
अगले सत्र से प्रदेश में 100 सीबीएसई स्कूल होंगे शुरूः मुख्यमंत्री
प्रदेश सरकार अगले सत्र से राज्य के 100 स्कूलों में सीबीएसई पाठ्यक्रम करेगी आरम्भ, सीबीएसई डे-बोर्डिंग स्कूल किए जाएंगे शुरु