December 16, 2025

शिमला सदर थाना का सब इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत समेत गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने दिल्ली की महिला की शिकायत पर की कारवाई, एफआईआर दर्ज

शिमला
शिमला सदर थाना का सब इंस्पेक्टर 50 हजार की रिश्वत समेत गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने दिल्ली की महिला की शिकायत पर की कारवाई, एफआईआर दर्ज, रिश्वत मामले में पकड़े गए उप-निरीक्षक शहर के सख्त मिजाज़ पुलिस कर्मियों की फेहरिस्त में हैं शामिल जांच के बाद सामने आएगा पर्दे के पीछे का सच्च…….