December 16, 2025

शिमला शहरी विधानसभा सीट से माकपा प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर ने संजौली में किया मतदान, बोले भाजपा के खिलाफ जो सरकार बनेगी उसका करेंगे समर्थन

शिमला
शिमला शहरी विधानसभा सीट से माकपा प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर ने संजौली में अपना मतदान किया । इस दौरान टिकेंद्र पंवर ने कहा की राजनीतिक पार्टियों का काम है कि वे जनता के समक्ष अपना एजेंडा रखे हमने जनता के मध्य अपना एजेंडा पेश किया है। अब जनता अपना भविष्य खुद तय करेगी । टिकेंद्र ने कहा कि भाजपा के खिलाफ जो सरकार बनेगी उसका समर्थन किया जाएगा