शिमला
युवाओं में मानसिक दवाब इतना बढ़ता जा रहा है कि अब युवा आत्महत्या करने लगे है। बीते दिनों समरहिल में एक 19 साल के युवक द्वारा आत्महत्या के बाद एक बार फिर समरहिल में एक 24 साल का युवक घर के सामने पेड़ पर फंदे से झूलता मिला है। प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। मामले का पता शनिवार सुबह लगा । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समरहिल में ललीत कुमार गांव दराडा डाकघर चायली समर हिल शिमला उम्र 24 साल ने अपने घर के सासने पेड मे रस्सी बांधंकर अपने आप को फांसी लगाई और जीवनलीला समाप्त कर ली।
उसके घरवालों ने शनिवार सुबह पेड़ में लटके देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही है युवक ने फंदा क्यों लगाया अभी इसका पता नहीं चल पाया है ।
More Stories
कुल्लू के आनी में निजी बस खाई में गिरी, चालक सहित 3 की मौत 39 घायल, जयराम ने IGMC पहुंच जाना घायलों का हाल
ममलीग में बादल फटने व भुस्खलन त्रासदी ने 7 की ली जान, सीएम ने किया घटनास्थल का दौरा संवेदनाए की व्यक्त
शिमला: लालकोठी-डाउनडेल के करीब हुआ लैंडस्लाइड, दो की मौत तीन लापता चपेट में आए कई घर, एसएसबी, पुलिस द्वारा लोगों को निकालने का काम जारी