शिमला
राजधानी शिमला में शनिवार रात को एक बार फिर बर्फ़बारी हुई । लगातार दूसरे दिन बर्फ गिरने से शिमला की चोटियों पर सफेद चादर बिछ गई । हालांकि बर्फ के बाद हुई हल्की बारिश ने शिमला के निचले क्षेत्रों में बर्फ को टिकने नहीं दिया ।
उधर इंद्रदेव इस बार शिमला का बर्फ़ से श्रृंगार करने में बार बार अपना नटखटपन दिखाकर राजधानीवासियों को चिढ़ाए जा रहे हैं।
इस बीच शनिवार रात को हो रही बर्फ़बारी के बीच राजधानी में 12 बजकर 34 मिनट पर अचानक सायरन बज उठा ।आधी रात को अचानक बज उठे इस सायरन ने शहरवासियों को अचंभे में डाल दिया ।किसी को भी सायरन के बजने की वजह मालूम नहीं थी। ऐसे में शहरवासियों के दिलो-दिमाग में अटकलों का दौर चलता रहा । गनीमत रही कि सुबह किसी इमरजेंसी का कोई नामो निशान देखने में नहीं आया ।
बहरहाल बर्फ को लेकर अभी भी शिमलावासियों को इंद्रदेव की मेहरबानी का इंतज़ार है ।
शिमला में दूसरे दिन भी बर्फ़बारी, बर्फ़बारी के दौरान आधी रात को बज उठा सायरन हैरानी में जनता

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी