September 9, 2025

शिमला पुलिस की बड़ी कामयाबी, बीसीएस शिमला से गायब हुए बच्चे कोटखाई चैथला से किए सुरक्षित बरामद, एक गिरफ्तार

शिमला

राजधानी के प्रतिष्ठित बोर्डिंग बीसीएस स्कूल के छठी कक्षा में पढ़ने वाले गायब हुए 3 छात्रों को शिमला पुलिस ने कोटखाई के चैथला से सुरक्षित बरामद करने में सफलता हासिल की है साथ ही मामले से जुड़े एक व्यक्ति को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है ।