December 16, 2025

शिमला: क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर पुलिस ने खोले राजधानी के 5 प्रतिबंधित मार्ग, पार्क कर सकेंगे वाहन

शिमला
क्रिसमस व न्यू इयर को लेकर राजधानी के 5 प्रतिबंधित मार्गों को खोल दिया गया है। अब पर्यटक इन प्रतिबंधित मार्गों पर 2 जनवरी तक अपनी गाड़ियों को पार्क कर सकेंगे।
पर्यटन सीजन में क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ रहती है । इसके मद्देनजर जिला व पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के मकसद से नवबहार,चौड़ा मैदान, कैनेडी व शैलेडे चौक से आगे वाले मार्ग, ए.जी चौक इन 5 प्रतिबंधित मार्गों को खोल दिया है।पुलिस ने शहर को 5 सेक्टरों में बांटा कर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों को तैनाती दी है।