December 16, 2025

शिमला के लक्कड़बाज़ार में व्यक्ति को कार ने घसीटा, लोगों ने कार चालक की धुनाई कर सिखाया सबक

शिमला

राजधानी शिमला में तेज रफ्तार वाहन चालक को उसकी लापरवाही उस समय भारी पड़ गई जब शनिवार सुबह लक्कड़बाज़ार बसस्टैंड के समीप एक राहगीर को उसकी कार बोनट से घसीटते हुए कुछ दूरी तक जा निकली । इसके बाद कार की चपेट में आए पीड़ित व्यक्ति के जोर से चिल्लाने के बाद इकट्ठे हुए लोगों ने कार चालक को कार से बाहर उतरते ही उसकी जमकर धुलाई कर डाली । ऐसे में लक्कड़बाज़ार में जाम की स्थिति पैदा हो गई ।

इस दौरान दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश की बाते भी उठीं । पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनकर आगामी तफ्तीश शुरू कर दी है।