December 16, 2025

शिमला के भट्टाकुफर में सेब से लदे बेकाबू ट्रक ने 18 वाहनों को रौंदा आठ लोग घायल

शिमला
राजधानी शिमला के भटृठाकुफर में सोमवार दोपहर सेब से लदे बेकाबू ट्रक ने 18 वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में लोक गायक विक्की चौहान के परिवारजन समेत आठ लोग घायल हो गए हैं । सभी घायलों का उपचार आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम को मौके पर भेज दिया गया है। घायलों को फौरी राहत जारी कर दी गई है।