December 16, 2025

शिमला के डाउनडेल इलाके में पुलिस का औचक छापा, 24.16 ग्राम हेरोइन बरामद, दो गिरफ्तार

शिमला
शिमला के भीतर संचालित नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए, शिमला पुलिस द्वारा रविवार को शिमला के डाउनडेल क्षेत्र में औचक छापेमारी की गई।
इस दौरान पुलिस ने डाऊनडेल में संदिग्ध ड्रग तस्करों के घरों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया ।
इस तलाशी अभियान के दौरान एक स्थानीय निवासी के घर से करीब 24.16 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया। प्राथमिकी सं. थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21,29 के तहत 135/22 दर्ज किया गया है। इस मामले में स्थानीय निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 40 साल की एक महिला और 19 साल का एक पुरुष शामिल है। मामले में आगे की जांच जारी है।