December 16, 2025

शिमला-कुफरी-ठियोग रोड पर कुफरी से फागू के बीच सड़क पर कोहरा जमने से स्किड हो रहे वाहन, शिमला पुलिस ने सावधानी बरतने का किया आग्रह

“आवश्यक सुचना”
आम जनता को सूचित किया जाता है कि शिमला-कुफरी-ठियोग रोड पर कुफरी से फागू के बीच सड़क पर कोहरा जम रहा है, जिस कारण सड़क पर फिसलन होने से गाड़ियां स्किड हो रही है। अतः शिमला पुलिस आपसे आग्रह करती है कि आप उपरोक्त मार्ग पर अपने वाहन को सावधानी से चलाऐं।