December 12, 2024

शिमला का झरना बना आकर्षण का केंद्र

शिमला

राजधानी शिमला की खूबसूरती निहारने की चाह लिए दुनियाँ भर के पर्यटक शिमला घूमने पहुँचते हैं । पहाड़ों की रानी की गोद में यूं तो अनेकों मनमोहक स्थान जगह पाए हुए हैं लेकिन इन दिनों राजधानी के मरीना होटल के समीप एक जलप्रपात इन दिनों स्थानीय लोगों के साथ साथ पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । स्थानीय जनता और पर्यटक यहाँ बहते झरने के समीप अनेक मुद्राओं में सेल्फ़ी लेकर अपने इन लम्हों को यादगार बना रहे हैं ।