शिमला
परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने आज टूटीकंडी अंतराज्यीय बस अड्डे से शिमला-कटड़ा वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखा एक अरसे से चली आ रही जनता की मांग पर इस नवीन परिवहन सेवा का आगाज़ किया ।
शिमला से शाम 5:30 पर चलने वाली वॉल्वो बस बिलासपुर-घुमारवीं-भोटा-हमीरपुर-कांगड़ा-पठानकोट से जम्मू होकर सुबह 5:30 बजे कटड़ा पहुंचेगी । इसी तरह वापसी के दौरान भी कटड़ा से शाम 5:30 पर चलकर सुबह 5:30 बजे शिमला पहुंचेगी।
इस नई सुविधा के शुभारंभ के उपरांत परिवहन मंत्री ने कहा कि “माता वैष्णों देवी के लिए वॉल्वो बस सेवा की मांग जनता द्वारा काफी समय से की जा रही थी जिसे आज पूरा किया गया है उम्मीद है जनता को इस सुविधा का लाभ होगा।”
शिमला-कटड़ा-शिमला वॉल्वो बस सेवा का आगाज़,परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी