December 16, 2025

शिमला एमसी चुनाव के लिए डीसी ने 36 वार्डों में बनाए 122 मतदान केंद्र,अधिसूचना जारी

शिमला

शिमला नगर निगम चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ए‌वं DC ने शिमला के 36 वार्डों में 122 पोलिंग स्टेशन अधिसूचित कर दिए हैं। शेष पांच वार्डों के पोलिंग स्टेशन भी डिलिमिटेशन को लेकर लोगों की आपत्तियां निपटाने के बाद जल्द नोटिफाई किए जाएंगे।राज्य निर्वाचन आयोग ने भी हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद DC शिमला को जल्द आपत्ति एवं सुझाव निपटाने को कह दिया है ताकि MC शिमला चुनाव के लिए मतदाता सूची बनाने का काम जल्द शुरू किया जा सके। राज्य निर्वाचन आयोग ने MC चुनाव को लेकर इंटरनल एक्सरसाइज शुरू कर दी है, जो 25 जून तक पूरी हो जाएगी।
निर्वाचन आयोग चाह रहा है कि 25 जून तक सभी वार्डों के डिलिमिटेशन की आपत्तियां यदि निपटा दी जाती है तो सभी 41 वार्डों की मतदाता सूची बनाने के लिए ड्राफ्ट-रोल एक साथ पब्लिश किया जाएगा, लेकिन इसके लिए पहले DC शिमला को सभी वार्डों की सीमाएं तय करनी अनिवार्य है, क्योंकि शिमला के पांच वार्डों की सीमाओं के कारण ही विवाद कोर्ट में गया था। अब कोर्ट ने इस विवाद को सुलझाने के लिए लोगों की आपत्तियां सुनने के आदेश दे रखे हैं।राज्य निर्वाचन आयोग ड्राफ्ट-रोल पब्लिश होने के बाद ही शिमला के सभी वार्डों में मतदाता सूची बना पाएगा। इसके बाद ही एडिशन और डिलिशन वार्ड स्तर पर होगी। मतदाता सूची बनाने में कम से कम 28 दिन का वक्त लगेगा। इसके बाद निर्वाचन आयोग MC चुनाव की तिथियों का ऐलान करेगा।

DC शिमला जल्द सुनेंगे लोगों की आपत्तियां

DC शिमला भी जल्द डिलिमिटेशन को लेकर लोगों की आपत्ति निपटाने की प्रक्रिया आरंभ कर देंगे। इसके लिए पांच दिन का वक्त दिया जाएगा। इसके बाद अपील के लिए सात दिन का वक्त दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि 25 जून तक DC शिमला द्वारा डिलिमिटेशन को लेकर आपत्ति निपटाने का काम पूरा कर दिया जाएगा। ऐसे में 26 जून तक राज्य निर्वाचन आयोग सभी 41 वार्डों का मतदाता सूची का ड्राफ्ट-रोल एक साथ पब्लिश करेगा।राज्य निर्वाचन आयोग चाह रहा है कि MC शिमला के साथ साथ रामपुर में जिला परिषद और अन्य पंचायतों में भी प्रधान, उप प्रधान, पंचायत समिति और वार्ड मेंबर के उपचुनाव भी साथ करवाए जाए। यदि शिमला MC के वार्डों की डिलिमिटेशन का विवाद जल्द सुलझ जाता है तो जल्द पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव भी साथ ही करवाए जाएंगे।