अर्की
ग्राम पंचायत सरली में नेहरू युवा मंडल सरली द्वारा आयोजित “क्रिकेट कप प्रतियोगिता 2022” का समापन हो गया । इस अवसर पर अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर खिलाड़ियों की होंसला अफजाई की । टूर्नामेंट में लगभग 45 टीमों ने भाग लेते हुए अपना जौहर दिखाया । टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला बिलासपुर और सरली टीम के बीच हुआ । सरली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर टीम के समक्ष 78 रन का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में बिलासपुर टीम ने 78 रन का पीछा करते हुए 8 विकेट से फाइनल मुकाबला अपने नाम दर्ज किया । क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे संजय अवस्थी ने टूर्नामेंट की विजेता रही बिलासपुर टीम और उपविजेता सरली टीम को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया । इस दौरान विधायक संजय अवस्थी ने अपने संबोधन में युवाओं को नशे के जाल से बचाए रखने के लिए शिक्षा और खेल को एक मात्र विकल्प करार दिया । संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में आगामी सरकार कांग्रेस की होगी जिसमें हमारी सरकार द्वारा प्रत्येक पंचायत स्तर पर खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय खेल मैदान के विस्तार के लिए विधायक निधि से 1,00,000/- की धन राशि देने की घोषणा की साथ ही कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं नेहरू युवक मंडल सरली और महिला मंडल सरली को अपनी निजी राशि से 11000-11000 की राशि प्रदान की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरली प्रधान कमलेश कुमार, युवक मंडल के प्रधान ज्योति कुमार, देवेंद्र ठाकुर, रोशन वर्मा, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त वर्मा आदि विशेष तौर पर मोजूद रहे ।
शिक्षा और खेल ही नशे से बचाव का एकमात्र विकल्प : अवस्थी

More Stories
स्टेट चैंपियनशिप उभरते खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच: अनुराग
मुख्यमंत्री ने ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट स्पोर्टस एंड कल्चरल मीट-2025’ का किया शुभारम्भ
कटवाल ने स्वदेशी उत्पादों को लेकर किये गए प्रधानमंत्री के आह्वान के तहत स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की शपथ दिलाई