December 16, 2025

शातिरों ने रामनगर में 3 वाहनों के शीशे तोड़ 2 बैटरियों पर किया हाथ साफ

शिमला
राजधानी में वाहन बैटरी चोर एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इस बार शातिरों ने नगर निगम के अंतर्गत आने वाले रामनगर वार्ड में मुख्य सड़क पर पार्क वाहनों में 3 गाड़ियों के शीशे पत्थर से तोड़कर 2 गाड़ियों की बैटरियों पर हाथ साफ कर दिया।
मामला तब उजागर हुआ जब वाहन मालिक रोजमर्रा की तरह अपने काम पर जाने के लिए सड़क पर पार्क अपने वाहन तक पहुंचे तो वाहनों के बाएं ओर के दरवाजे का शीशा पत्थरों से टूटा हुआ पाया। वाहन मालिक ने जब सेल्फ मारने पर भी वाहन को न चलता देखा तो गाड़ी का बोनट खोलकर देखने पर इंजन के साथ लगी बैटरी को गाड़ी से नदारद पाया ।
यहां बता दें कि शिमला शहर में पार्किंग की समस्या के चलते लोग अपने वाहन सड़क पर पार्क करने को मजबूर हैं। ऐसे में रात के वक्त मौका पाकर शातिर ऐसी घटनाओं को अंजाम देते रहे हैं । ऐसा नहीं कि पुलिस कोई क़दम नहीं उठा रही । पुलिस स्टेशन बालूगंज के एस.एच.ओ के अनुसार पुलिस अपना काम मुस्तैदी से करती है ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस के दो जवान रात्रि गश्त पर रहते हैं । एस.एच.ओ बालूगंज ने कहा कि इस संबंध में गश्त पर तैनात जवानों को अलर्ट किया जाएगा ।