December 12, 2024

वेतनभोगी और पेंशनर्स के बकाया भुगतान न करने के पीछे, सरकार का बिगड़ा बजट या उसकी बिगड़ी नीयत: आम आदमी पार्टी

शिमला

हिमाचल प्रदेश में वेतन भोगियों और पेंशनर्स के बकाया भुगतान को लेकर आम आदमी पार्टी ने जयराम ठाकुर सरकार पर तंज कसा है। पार्टी ने कहा है कि सरकार को खुलकर यह बताना चाहिए की भुगतान न करने के पीछे की वजह क्या है, सरकार का बिगड़ा बजट या उसकी बिगड़ी नियत।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एस.एस.जोगटा ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा हिमाचल रोडवेज कर्मी अपने 500 करोड़ के बकाया भुगतान को लेकर सड़कों पर है। इसमें उनका डीए, पेंशन, ओवरटाइम, मेडिकल और भी कई तरह के एरियर का बकाया शामिल है। सेब बागान के किसान HPMC और HIMFED से अपने पिछले बकाए के भुगतान की राह देख रहे है।

जयराम सरकार स्वच्छ भारत मिशन की वर्षगांठ पर लाखों करोड़ों के विज्ञापन देगी पर ज्वालाजी अस्पताल में सफाई कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन न देने के पैसे नही है उनके पास।

ऐसे में सवाल लाज़मी है कि सरकार ऐसे क्यों कर रही है। अगर बजट बिगड़ा है तो उसको सुधारे और अगर नीयत में खोट है तो जनता आने वाले चुनावों में उसको सुधार देगी।