December 15, 2025

विधायक संजय अवस्थी सोमवार को अर्की लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में रहेंगें उपस्थित, जनता से करेंगे मुलाकात

अर्की
ब्लॉक कांग्रेस अर्की अध्यक्ष सतीश कश्यप ने एक प्रैस ब्यान जारी करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव और प्रदेश में नवगठित कांग्रेस सरकार बनने के बाद सोमवार 19 दिसंबर को अर्की के विधायक संजय अवस्थी पहली बार विधानसभा अर्की पधार रहे है।
गौरतलब रहे कि संजय अवस्थी चुनाव जीतने के बाद नई सरकार के गठन हेतु शिमला में मशगूल थे और उसके बाद भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ राजस्थान पहुंचे थे । कश्यप ने बताया कि विधायक संजय अवस्थी सोमवार को 12 बजे हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में उपस्थित रहेंगें और लोगों से मिलेंगे ।