December 16, 2025

विधायक प्राथमिकता बैठक में संजय अवस्थी द्वारा क्षेत्र के हर एक इलाके की मांग को जनहित में उठाना, काबिले तारीफ : सतीश कश्यप

अर्की

अर्की ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप ने विधानसभा अर्की के विधायक संजय अवस्थी द्वारा पिछले दिनों हुई विधायक प्राथमिकता की बैठक में अर्की क्षेत्र की मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने के लिए विधायक संजय अवस्थी की सराहना की तो वहीं विधायक की क्षेत्र के प्रति उनकी निष्ठा को भी सराहा । कश्यप ने एक प्रेस ब्यान जारी करते हुए कहा कि विधायक प्राथमिकता बैठक में संजय अवस्थी द्वारा क्षेत्र के हर एक इलाके की मांग को जनहित में और समय की आवश्यकता को देखते हुए सही ढंग से उठाया गया जो काबिले तारीफ है ।

कश्यप ने कहा कि मिनी सचिवालय अर्की और दाड़लाघाट में बनने वाले भवनों से क्षेत्र की जनता को एक छत के नीचे सारी सुविधाओं को उपलब्ध करवाना विद्यायक की अच्छी सोच को दर्शाता है और आने वाले समय में क्षेत्र की जनता को इससे लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि विभिन्न सड़कों और पेयजल योजनाओं को शुरू करने और दाड़लाघाट में सीवरेज स्कीम को लागू करने जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए विधायक संजय अवस्थी के प्रयासों का जनता धन्यवाद व्यक्त करती है।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और विधायक संजय अवस्थी की कार्यशैली पर जनता को लगातार विश्वास बना हुआ है । ऐसे में विधायक की सक्रियता और कुशलता का लाभ जनता को मिलेगा ।
इस मौके पर ब्लॉक् कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप, रमेश ठाकुर,रोशन वर्मा,राजेन्द्र रावत,डी.डी शर्मा,ऋषिदेव शर्मा,जगदीश ठाकुर,जय प्रकाश,हेमन्त वर्मा,रतन शर्मा, जय देव, सुरेंदर पाठक सहित अनेक हस्तियां मौजूद रही।