December 12, 2024

विक्रमादित्य सिंह ने नगर-निगम को नालों में मैश लगाने का दिया सुझाव, महापौर ने बताया बेहतरीन सुझाव

लाख टके की बात…”तस्वीरें बोलती हैं”
विक्रमादित्य सिंह ने नगर-निगम को नालों में मैश लगाने का दिया सुझाव, महापौर ने बताया बेहतरीन सुझाव ।

शिमला
शिमला ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह ने नगर निगम शिमला को शहर के नालों की चल रही चैनेलाइजेशन प्रक्रिया के बीच नालों में मैश लगाने का सुझाव दिया है। जिससे इन नालों से होकर पवित्र नदियों में घुल मिलकर नदियों को दूषित करने वाले कचरे को रोका जा सके। जिससे न केवल हमारी पवित्र नदियां दूषित होने से बच सकेंगी बल्कि वातावरण को दूषित करने वाले कचरे में मौजूद रहने वाला “प्लास्टिक” जो कैंसर जैसी बहुत सी बीमारीयों को न्योता देता है को भी रोक लगाई जा सकेगी ।
हिमाचल सत्य न्यूज ने जब इस विषय को लेकर नगर निगम महापौर सत्या कौंडल से बात की तो महापौर ने कहा कि मैं विधायक विक्रमादित्य सिंह के इस सुझाव का स्वागत करती हूं।वहीं महापौर ने इसे बेहतरीन सुझाव करार दिया । महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह नगर निगम के सदस्य भी हैं ऐसे में उनका सुझाव हमारे लिए और अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने कहा कि इस सुझाव पर चर्चा के बाद संभावित प्रक्रिया अमल में लाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा ।