शिमला
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में शिमला शहर में सड़कों की टारिंग करने को लेकर बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में विक्ट्री टनल से संजौली बाईपास का टारिंग निर्माण कार्य 14 अप्रैल, 2022 से शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि टारिंग का कार्य प्रातः 9 बजे से सांय 7 बजे तक किया जाएगा। यह सड़क इस दौरान बड़े वाहनों के साथ बसों के लिए भी प्रतिबंधित रहेगी ताकि जाम की स्थिति पैदा न हो। उन्होंने कहा कि टारिंग के दौरान यह सड़क छोटे वाहनों के लिए सुचारू रहेगी जबकि बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डाइवर्ट किया जाएगा वहीं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने शहर की आम जनता एवं पर्यटकों से इस दौरान सहयोग की उम्मीद जताई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग सुरेश कपूर, उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी मनजीत शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी