December 17, 2025

रोहतांग बर्फ से फिर लकदक, मनाली-चंबा में झमाझम बारिश छराबड़ा कुफरी में भी हल्की बर्फ़बारी का क्रम शुरू

शिमला

हिमाचल प्रदेश में रविवार को रोहतांग की चोटियां एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गई हैं। मनाली और चंबा में झमाझम बारिश हुई है जबकि राजधानी शिमला के कुफरी और छराबड़ा में हल्की बर्फ़बारी का क्रम शुरू हो गया है। इसके साथ ही शिमला में हल्की बारिश शुरू हुई।।ताजा बर्फबारी की वजह से एचआरटीसी केलांग डिपो ने कुल्लू और मनाली के लिए केलांग और उदयपुर से चलने वाली बसों को बंद कर दिया है। कुल्लू में अटल टनल रोहतांग के आसपास फिसलन की वजह से बस सेवा बंद की गई है।पर्यटकों को भी सोलंगनाला से आगे नहीं भेजा जा रहा है।

रविवार को रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल, कोससर, सिस्सू, साच पास, घेपन पीक, बड़ा और छोटा शिगरी ग्लेशियर, दारचा, जिस्पा, छिका, रारिक, रंगयोग, बरयोग योचे और चंद्रा घाटी के तमाम इलाकों में बर्फबारी हुई है। बीते दो और तीन दिसंबर को हिमपात से पूरी लाहौल घाटी पहले ही बर्फ से लकदक है।