December 16, 2025

रोहड़ू के क्यारकू में दो मंजिला भवन जलकर राख, आग लगने से 6 परिवार बेघर, 50 लाख रुपए की संपत्ति नष्ट

रोहड़ू

जिला शिमला की रोहड़ू तहसील में आगजनी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई । इस आगजनी में रोहड़ू के क्यारकू में दो मंजिला भवन जलकर राख हो गया । आग लगने से 6 परिवार बेघर हो गए हैं । इस आगजनी में घर समेत उसमें रहा सामान कुल 50 लाख रुपए की संपत्ति पूरी तरह नष्ट हो गई ।