December 16, 2025

राहुल-प्रियंका के पास वरिष्ठ नेताओं के लिए नहीं है समय: प्रतिभा सिंह

शिमला
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का कहना है कि राहुल और प्रियंका गांधी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को अहमियत और समय नहीं देते और इसी के चलते कांग्रेस पार्टी के भीतर असंतोष बढ़ रहा है। प्रतिभा सिंह हिमाचल में नवंबर माह में आगामी प्रदेश चुनावों के लिए पार्टी प्रचार की निगरानी कर रही हैं।
एक इंटरव्यू में प्रतिभा सिंह ने कहा, कि राहुल गांधी को राजनीतिक कुशलता और ये सीखने की ज़रूरत है कि कांग्रेस में पीढ़ी के अंतर को कैसे भरा जाए’।
प्रतिभा सिंह का ये बयान ऐसे समय पर आया है जब कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव 17 अक्तूबर को निर्धारित हैं,सूत्र बताते हैं कि कई प्रदेश इकाइयों ने पार्टी प्रमुख के तौर पर राहुल के पक्ष में प्रस्ताव पारित कर दिए हैं।

सिंह के अनुसार कांग्रेस की मूल समस्या ये है कि ‘वरिष्ठ नेतागण तवज्जो चाहते हैं और चाहते हैं कि कोई उनकी शिकायतों को सुने लेकिन वे युवा नेता ऐसे नेताओं को तवज्जो ही नहीं देते’।