December 15, 2025

राहत : परवाणू टिम्बर ट्रेल में फंसे सभी 11 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया, लोगों ने ली राहत की सांस

परवाणू
सोलन के परवाणू में उस समय पर्यटकों की जान पर बन आई जब तकनीकी कारणों के चलते टिम्बर ट्रेल की दो ट्रॉलियों में सवार 11 पर्यटक हवा में फंस गए। समस्या को गंभीर होता देख प्रशासनिक, एनडीआरएफ अमला हरकत में आया और तारों के साथ एहतियात बरतते हुए पर्यटकों के सफल रेस्क्यू को अंजाम देकर 11 पर्यटकों को सुरक्षित उतार लिया ।