शिमला
भाजपा मीडिया प्रभारी करण नंदा ने बताया कि रामचंद्र चौक के पास एक बिजली का खंभा गिर गया है, जिसके कारण सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया है। यह बिजली का खंबा कंक्रीट वाला पुराना खंबा था।
माना जा रहा है कि यह बिजली का खंबा है देर रात गिरा है।
मौके पर करण नंदा ने एसडीओ चार्ली विला से बात की और घटना के बारे में जानकारी दी।
एसडीओ ने प्रातः 5:30 ही फोन उठाया और तुरंत प्रभाव से एक्शन भी लिया।
More Stories
शिमला के सुन्नी-लुहरी मार्ग पर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो की मौत
कोटखाई सूरज हत्याकांड, IG जैदी सहित आठ पुलिस जवानों को उम्रकैद, एक-एक लाख जुर्माना
पारनू पंचायत के ठेरा गांव के दो सगे भाइयों की भयानक ट्रक हादसे में मौत