December 13, 2024

राज्य ज्ञान विज्ञान केन्द्र शिमला के कोविड रिसोर्स सेंटर की ओर से ग्राम पंचायत मल्याणा में ‘कोविन दोस्त हैल्थ किट’ का किया गया वितरण

शिमला

राज्य ज्ञान विज्ञान केन्द्र शिमला के कोविड रिसोर्स सेंटर की ओर से ग्राम पंचायत मल्याणा में आज ‘कोविन दोस्त हैल्थ किट’ का वितरण किया गया। कोविड रिसोर्स सेंटर की ओर से वितरित इस किट में ऑक्सीमीटर के अलावा एक डिजिटल थर्मामीटर सहित मास्क, फेस शील्ड, सेनेटाइजर, साबुन और एक जोड़ी बैटरी सेल शामिल है।

किट का उपयोग सामुदायिक तौर पर गांव की आवश्यकता के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए गांव स्तर पर एक कमेटी का गठन किया जाएगा जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के अलावा, हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के कार्यकर्ता, कोविन दोस्त, आशा कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। गांव में अगर किसी को ऑक्सीमीटर या थर्मामीटर की आवश्यकता पड़ती है तो कमेटी के कार्यकर्ता उन्हें यह स्वास्थ्य उपकरण उपलब्ध करवाएंगे।

किट वितरण के बाद राज्य ज्ञान विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तँवर ने कहा कि यह किट केवल कोविड के समय के लिए ही नहीं है बल्कि ऑक्सीमीटर या थर्मामीटर की आवश्यकता कभी भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि समुदाय चाहे तो इस किट में कुछ अन्य स्वास्थ्य उपकरण भी जोड़ सकता है। लोगों की भागीदारी से इसमें रक्तचाप मापने की मशीन और शुगर देखने की किट भी शामिल की जा सकती है। डॉ. तंवर ने कहा कि लोग सामूहिक तौर पर गांव में बर्तन खरीद कर रखते हैं, महिला मंडल दरी, संगीत का सामान खरीदते हैं, युवा खेल का सामान खरीदते हैं तो स्वास्थ्य से संबंधित सामान भी खरीदा जा सकता है ताकि ज़रूरत के वक़्त इस्तेमाल में लाया जा सके।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी स्वास्थ्य सेवाएं मज़बूत नहीं हैं। जनता को स्वास्थ्य की बेहतर सेवाओं के लिए मांग के साथ-साथ आपात स्थिति के लिए थोड़े इंतज़ाम करके रखने चाहिए।

कोविड रिसोर्स सेंटर के संयोजक सत्यवान पुण्डीर ने जानकारी देते हुए कहा कि सेंटर की ओर से हर रविवार ‘कोविन दोस्त’ शीर्षक से ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें डॉक्टर, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक अपना वक्तव्य रखते हैं और कार्यक्रम से जुड़े लोग उनसे सीधे सवाल करते हैं और समस्याओं का समाधान पूछते हैं। पुण्डीर ने बताया कि अब तक कोविन दोस्त कार्यक्रम के 19 ऑनलाइन सत्र हो चुके हैं जिनमे आईजीएमसी, पीजीआई, डीडीयू, एनएचएम, हि.प्र. के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अलावा, भारत ज्ञान विज्ञान समिति और कर्नाटक से भी स्वास्थ्य विशेषज्ञ अपना वक्तव्य दे चुके हैं।

उन्होंने बताया कि कोविन दोस्त स्वास्थ्य किट कसुम्पटी क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी वितरित की जाएंगी।

पंचायत घर मल्याणा में आयोजित इस कार्यक्रम में पांच आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा मल्याणा पंचायत के प्रधान श्री हुकमी राम, उप प्रधान राजेश मेहता, पंचयात सचिव इंद्रा देवी एवं पंचायत के सभी वार्ड सदस्य और 3 आशा वर्कर भी उपस्थित रहे ।

राज्य ज्ञान विज्ञान केन्द्र की ओर से हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव एवं मल्याणा पंचायत के प्रभारी सुरेश पुण्डीर, पूर्व राज्य सचिव एवं कोविड रिसोर्स सेंटर के संयोजक सत्यवान पुण्डीर, राज्य सहसचिव सीमा चौहान, जिला सह सचिव नवीन शर्मा, समता उप समिति की राष्ट्रीय कमेटी सदस्या डॉ. रीना सिंह और होशियार सिंह शामिल हुए।