राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए 51 आवेदन आए हैं। जिला शिक्षा उपनिदेशक कार्यालयों से नाम का पैनल तैयार कर शिक्षा निदेशालय को भेजा गया है। कमेटी नाम की छंटनी कर 20 अगस्त तक इसका प्रस्ताव सरकार को भेजेगी। अंतिम फैसला शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्यस्तरीय कमेटी में लिया जाएगा। नाम फाइनल होने से पहले इसकी फाइल शिक्षा मंत्री को भी फाइनल अप्रूवल के लिए भेजी जाएगी। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर 27 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 24 का चयन आवेदनों के आधार पर होगा। तीन शिक्षकों का चयन सरकार करेगी।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने आवेदनों की जांच शुरू कर दी है। अब राज्यस्तरीय कमेटी पात्र शिक्षकों का चयन कर मंजूरी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजेगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने 10 अगस्त तक शिक्षकों से आवेदन मांगे थे। विभिन्न श्रेणियों के पात्र शिक्षकों को सरकार राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। प्रारंभिक व उच्च शिक्षा से संबंधित पात्र शिक्षकों का पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी शिक्षक के खिलाफ न्यायिक मामला, छानबीन लंबित होगी तो उसका आवेदन रद कर दिया जाएगा। सीधे निदेशालय को भेजे जाने वाले आवेदन भी स्वीकार नहीं किए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए तीन शिक्षकों का चयन कर सूची केंद्र सरकार को भेज दी है।
More Stories
प्रदेश सरकार स्कूली पाठयक्रम में स्वास्थ्य शिक्षा को शामिल करने पर कर रही विचार: मुख्यमंत्री
जेओए (आईटी) अभ्यार्थियों ने परिणाम घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार किया व्यक्त
संकट टला हिमाचल की 153 मिनी आँगनवाड़ियां हुईं अपग्रेड : डॉ. राजीव भारद्वाज