September 9, 2025

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंडी के बगस्याड़, थुनाग, देजी, लंबाथाच, पांडव शिला व जंजैहली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

शिमला/मंडी

माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज मंडी के साथ बगस्याड़, थुनाग, देजी, लंबाथाच, पांडव शिला व जंजैहली के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और वहां के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं व उनका दुःख सांझा किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौके पर मौजूद रहे।

राज्यपाल ने मौके पर ही प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित कर उनका संबल बढ़ाया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि विपरीत भौगोलिक परिस्थितियों में भी इन दुर्गम क्षेत्रों तक पहुँचने और प्रभावित लोगों का मनोबल बढ़ाने हेतु मैं राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का हृदय से धन्यवाद करता हूँ।