December 16, 2025

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

शिमला

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात कर उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद स्वरूप दी गई शुभकामनाओं के लिए राज्यपाल का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल की यह सरलता एवं विनम्रता हम सबके लिए प्रेरणादायक है।

मुझे विश्वास है कि आपका स्नेह और मार्गदर्शन हमें सदैव ऐसे ही मिलता रहेगा।