December 13, 2024

राघव पब्लिक स्कूल बलदेंया के विद्यार्थियों ने चित्रों के माध्यम से दिया प्रदूषणमुक्त दीपावली पर्व मनाए जाने का संदेश

शिमला

“राघव पब्लिक स्कूल बलदेंया” में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने दीपावली थीम (विषय) पर चित्रकारी की और दीपावली के सुंदर कार्ड बनाएं । चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने चित्रकारी के माध्यम से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाए जाने का संदेश दिया ।