शिमला
मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घैणी में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया जिसे नेहरू युवा केंद्र शिमला के सहयोग से आयोजित करवाया गया। इस अवसर पर इस कार्यक्रम में आदर्श युवक मंडल सैवं के पूर्व प्रधान कपिल गांधी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे । इस उपलक्ष पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घैणी में किया गया।
कपिल गांधी ने अपने संबोधन में मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कहा कि हमारे युवाओं को डिजिटल मोबाइल गेमो को छोड़कर खेल मैदाने में उतरने की आवश्यकता है ताकि वह अपने देश एवं राष्ट्र का नाम रोशन कर सके ।
उन्होंने कहा कि हमारे युवा पीढ़ी मोबाइल की बदलती दुनिया में पूरी तरह व्यस्त हो चुकी है उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए इस अवसर पर मटका फोड़ बडमेटन कबड्डी खो-खो चेस खेल का आयोजन किया गया डिंपी अध्यापक नरेश ठाकुर एवं पिटी आई अध्यापक कपिल देव ने अहम भूमिका निभाई कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत घैणी गिरधारी वर्मा ने भी भाग लिया उन्होंने भी अपने भी भाषण में युवाओं को राष्ट्रहित के लिए कार्य करने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिताओं का परिणाम
मटका फोड़
प्रथम स्थान – रशिता
दुसरा
चैस लड़कियों में युकता प्रथम स्थान
दूसरा स्थान पायल
लड़कों मै चेस
विजेता अक्षय वर्मा
उपविजेता मयंक ठाकुर
कबड्डी प्रथम स्थान प्रथम स्थान बॉयज कबड्डी -टीम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घैणी
द्वितीय -ओपन टीम घैणी
लडकीयां –रिले रेस
प्रथम स्थान -प्रतिभा टीम
द्वितीय स्थान पायल की टीम
लड़कों में रिले रेस
नितिन की टीम विजेता रही
उपविजेता में मयंक की टीम रही
खो खो लड़कियों में घैणी विद्यालय विजेता रहा
लड़कों में भी घैणी विद्यालय विजेता रहा
More Stories
आज का दिन हिमाचल के लिए गौरव का दिन, प्रधानमंत्री ने आपदा प्रभावितों का दुःख-दर्द बांटा : बिंदल
आपदा में हिमाचल का हाथ थामने के लिए मोदी का आभार, 1500 करोड़ की वित्तीय सहायता हिमाचल के ज़ख्मों पर मरहम: अनुराग
प्रधानमंत्री देश के लिए अभिभावक के समान होते हैं, हिमाचलवासियों की पीड़ा उनके सामने रखूँगा : मुख्यमंत्री