December 12, 2024

मैं तो आपका अपना हूँ आपने जो अपनापन दिखाया है तो मैं भी हिमाचल के विकास के लिए संकल्प लेता हूँ

शिमला

मैं तो आपका अपना हूँ आपने जो अपनापन दिखाया है तो मैं भी हिमाचल के विकास के लिए संकल्प लेता हूँ-अनुराग ठाकुर

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पीटरहाफ पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले दिन जो उत्साह उमंग देखने को मिली वो प्रदेश और देश के लिए और अधिक बढ़ चढ़ कर काम करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि बारिश में भी लोग हटे नहीं डटे रहे, ये भावुक कर देता है। अनुराग ने कहा मैं तो आपका अपना हूँ और आपने जो अपनापन दिखाया है इसके बाद मेरा संकल्प हिमाचल के विकास के लिए है और देश के विकास में प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व विकास के और नए आयाम स्थापित करेगा ।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आर्ट और कल्चर को लोकल से ग्लोबल तक ले जाना विशेष प्राथमिकता रहेगी, जिसके लिए समय जरूर लगेगा। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति राज्यों कि प्रमुखता अहम स्थान रखती है । स्कूल,कॉलेज और विश्वविद्यालय का खेल उत्थान में बहुत बड़ा योगदान होना चाहिए। कॉर्पोरेट,प्राइवेट और पब्लिक एंटरप्राइजिज़ का भी इस ओर योगदान चाहिए और मोदी सरकार के नेतृत्व में हमने खेल उत्थान को लेकर बढ़ चढ़ कर सहयोग किया है।अनुराग ने कहा कि जब ये तमाम स्टॉकहोल्डर इकट्ठे होकर इस ओर बढ़ेंगे तो मुझे नहीं लगता कि हमें कोई रोक पाएगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेल को लेकर भी एक नए उत्साह का संचार देश भर में देखने को मिल रहा है। हर कोई देख रहा है, जिस तरह से भारत ने खेलों में अच्छा किया है। इन परिणामों के पीछे टॉप स्कीमें रही हैं खेलो इंडिया कार्यक्रम का योगदान रहा है। भविष्य में इन योजनाओं को सुदृढ़ बनाकर और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर हम 2024 के ओलंपिक की तैयारी करेंगे और निश्चित तौर पर आगे बढ़ेंगे ।