December 15, 2025

मुझे अपनी तक़दीर नहीं, विधानसभा अर्की की तस्वीर बदलनी है : अवस्थी

अर्की
अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने रविवार को ग्राम पंचायत हनुमान-बड़ोग और धुंदन में बैठकें कर स्थानीय जनता की समस्याओं को सुना और विकास कार्यों हेतु विधायक निधि द्वारा धन राशि आबंटित की ।
इस दौरान संजय अवस्थी ने कहा कि मैं राजनीति में विधानसभा अर्की की तस्वीर बदलने के इरादे से जनमानस की सेवा करने आया हूँ मुझे राजनीति से अपनी तकदीर नहीं बदलनी।