मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में 207 करोड़ रुपये की लागत से तैयार रोपवे का किया उद्घाटन

धर्मशाला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को धर्मशाला में 207 करोड़ रुपये की लागत से तैयार रोपवे का उद्घाटन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये रोपवे धर्मशाला के लिए पर्यटन की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा। इस रोपवे की वजह से अब धर्मशाला से मैक्लॉडगंज का सफर रोमांच से भरपूर होगा साथ ही समय की भी बचत होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता को भी बधाई दी।