भारत में कुल स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 100 गीगावाट के मील के पत्थर को पार कर गई है। बिजली मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसमें बड़े हाइड्रो शामिल नहीं हैं। मंत्रालय ने कहा कि स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के मामले में आज भारत दुनिया में चौथे स्थान पर है। इसके अलावा स्थापित क्षमता के मामले में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत पांचवें और वायु में चौथे स्थान पर है।
मंत्रालय ने बताया कि 100 गीगावाट की क्षमता स्थापित की जा चुकी है और 50 गीगावाट क्षमता की स्थापना का कार्य चल रहा है। इसके अलावा 27 गीगावाट का काम टेंडर के दौर में है। भारत ने 2030 तक 450 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने की महत्वाकांक्षा को भी बढ़ाया है। यदि इसमें बड़े हाइड्रो को शामिल किया जाता है तो स्थापित क्षमता बढ़कर 146 गीगावाट हो जाती है।
More Stories
डॉ.भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर सांसद सुरेश कश्यप ने दिल्ली भाजपा कार्यालय में दी श्रद्धांजलि
दुःखद : उड़ीसा के बालासोर में 3 ट्रेनों के हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत, 900 से ज्यादा घायल
सरकार का ‘सप्तर्षि’ आम बजट पेश, 7 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा टैक्स