December 16, 2025

मशोबरा में 7 करोड़ की लागत से बने वृद्धाश्रम भवन का राज्य सभा सांसद आनंद शर्मा ने किया उद्धघाटन, हिमाचल में कांग्रेस के सीएम चेहरे के प्रश्न को मुस्कुरा के टाल गए आनंद

शिमला
कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के मशोबरा में लगभग 7 करोड़ की लागत से बने वृद्धाश्रम भवन (old age home) का उद्‌घाटन हिमाचल से राज्य सभा सांसद आनंद शर्मा और कुसुम्पटी के विधायक राणा अनिरुद्ध सिंह ने किया। इस अवसर पर आनंद शर्मा ने पत्रकारों के सवाल पर हिमाचल में आगामी विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री के चेहरे के प्रश्न को मुस्कुरा के ताल दिया उन्होंने कहा कि मैं जो कर रहा हूँ उससे बहुत खुश हूं , उन्होंने कहा मैं पार्टी वर्कर हूँ और पार्टी मुझे जो करने के लिए कहेगी मैं वो करूँगा। यूक्रेन रूस युद्ध की स्थिति पर आनंद शर्मा ने कहा कि भारत बैलेंस की स्थिति में है, रूस के साथ भारत के अच्छे संबंध हैं ऐसे में बातचीत के रास्तों को लेकर यूनाइटेड नेशन को सोचना है। हम शांति के लिए हैं युद्ध के लिए नहीं।उम्मीद है कोई रास्ता जरूर निकलेगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर,पूर्व में मंत्री रहे माननीय कॉल सिंह ठाकुर,यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ,जिला शिमला ग्रामीण अध्यक्ष यशवंत छाजटा,जितेंद्रचौधरी,कुसुम्पटी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण शांडिल, नरेश चौहान,हरिकृष्ण हिमराल, जिला परिषद सदस्या संतोष शर्मा,बीडीसी चेयरमैन चंद्रकांता और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।। उद्‌घाटन समारोह के इस अवसर पर आनंद शर्मा ,अनिरुद्ध सिंह और सरवीन चौधरी ने उपस्थित जनमानस को संबोधित किया। इस अवसर पर कुसुम्पटी कांग्रेस के भूपेंद्र कंवर ,ओमप्रकाश ठाकुर,ऋषि राठौर,यूथ अध्यक्ष मनोज ठाकुर,महिला अध्यक्षा रिंकू ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर,ज्ञान वर्मा,किशोर ठाकुर,शंकर वर्मा,राजेंद्र वर्मा,टेकचंद वर्मा,विक्रम ठाकुर,चमन ठाकुर,गौरव वर्मा,कुलदीप ठाकुर,देवानंद,दिनेश जगटा, नरेंद्र कंवर, सेवक राम, हरीश वर्मा,निरम सिंह,अतर सिंह, संजय ठाकुर, खेमराज, विकास ठाकुर, धीरज लकी ठाकुर ,रुचिका व स्थानीय पंचायत मशोबरा के प्रतिनिधि और विभिन्न पंचायतों से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे। राज्यसभा सांसद और अनिरुद्ध सिंह द्वारा कुसुम्पटी विधानसभा के विभिन्न महिला मंडलों, स्वंय सहायता समूह को व गरीब महिलाओं को इस अवसर पर लगभग 100 सिलाई मशीनों का भी वितरण भी किया गया ।