शिमला
मज्याठ वार्ड के स्थानीय लोगो के लिए राहत भरी खबर है। एक माह के भीतर रेलवे ब्रिज और एम्बुलेंस मार्ग के लिए NOC जारी करेगा। रविवार को ट्रैक पर स्थानीय व्यक्ति की हुई मौत के चलते रेल रोको आंदोलन के बाद सोमवार देर शाम अम्बाला से आये रेलवे के उच्च अधीकारियों के साथ बैठक हुई, जिसमें वार्ड पाषर्द दिवाकर देव शर्मा सहित वार्ड के अन्य लोगों ने रेलवे ट्रैक व वार्ड के बीच आ रही समस्याओं और रेलवे पुल व एंबुलैंस मार्ग बनाने की मांग को रखा। रेलवे अधिकारियों ने वार्ड पाषर्द दिवाकर देव शर्मा व स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि रेलवे ट्रैक पर रेलवे पुल बनाया जाएगा लेकिन इससे पहले नगर निगम को एक पूरा प्रोजेक्ट बनाकर रेलवे अधिकारियों के समक्ष भेजना होगा। जिसमें सभी जानकारी होगी कि कहां पुल बनना है और ट्रैक से कहां से एबुंलैस मार्ग बनेगा और कितनी जमीन इस प्रोजेक्ट में लगेगी। पूरे मैप रेलवे बोर्ड में सबमिट करने के बाद बोर्ड लैंड चार्जिंग लेगा और 35 साल के लिए जमीन लीज पर देगा। पाषर्द दिवाकर देव शर्मा ने कहा कि रेलवे बोर्ड अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जैसे ही निगम 10 दिनों के भीतर प्रोजेक्ट सबमिट करता है उसके 1 माह के भीतर एन.ओ.सी जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद रेलवे ट्रैक से ब्रिज का कार्य शुरू हो जाएगा।

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी