शिमला
विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। मज्याठ के पूर्व पार्षद दिवाकर देव शर्मा ने अर्की विधानसभा से कांग्रेस से टिकट की दावेदारी की है। बुधवार को दिवाकर देव शर्मा ने कांग्रेस मुख्यालय जाकर टिकट के लिए आवेदन किया। इस मौके पर कांग्रेस शिमला ग्रामीण के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि दिवाकर देव शर्मा मूल रुप से जिला सोलन के तहसील अर्की पोस्ट ऑफिस भूमती गांव धार ब्राह्मण के रहने वाले हैं और हिमाचल प्रदेश न्यायालय में अधिवक्ता हैं। वह पिछले 14 सालों से कांग्रेस से जुड़े हैं और 2008 से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं। उन्होंने आशा जताई है कि कांग्रेस उन पर विश्वास जताएगी।

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी