शिमला
नगर निगम शिमला के अंतर्गत आने वाले वार्ड 7 टूटू मजयाठ में आज रेलवे ब्रिज और रोगी वाहन सडक निर्माण के लिए नगर निगम शिमला की टीम ने सर्वे करते हुए संभावनाओं को तलाशा और साइट का निरीक्षण किया ।
यहां बता दें कि बीते दिनों रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी जिसके बाद स्थानीय जनता ने घटना के लिए यहां रेलवे ब्रिज न होने को जिम्म्मेदार ठहराते हुए रोष स्वरूप रेलवे ट्रैक पर ही धरना दिया था जिसके बाद अधिकारियों ने उग्र जनता को इस स्थान पर रेलवे ब्रिज बनाए जाने की लिए हामी भरी थी इसी कड़ी में आज घटनास्थल पर रेलवे ब्रिज निर्माण की संभावनाओं को मद्देनजर सर्वे किया गया ।

More Stories
उपमुख्यमंत्री ने मंच से ही अपने मुख्यमंत्री को ‘निकम्मा’ करार दिया—कांग्रेस सरकार की अंदरूनी टूट उजागर : शर्मा
अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से हिमाचल पर्यटन को मिलेगा वैश्विक बढ़ावा: सुरेश कश्यप
सनातन विरोधियों की हार, एक रात में बदली भाषा और नारे, जनभावनाओं के आगे झुकी कांग्रेस सरकार: संदीपनी