December 16, 2025

मंडी से धर्मपुर जा रही HRTC की बस जांगल मोड़ के पास पहाड़ी से टकराई, 11 सवार घायल

मंडी
मंडी से धर्मपुर जा रही HRTC की एक बस जांगल मोड़ के पास पहाड़ी से टकरा गई है जिसमे 10 से 11 लोगों के आंशिक रूप से घायल होने की सुचना प्राप्त हुई है l घायलों को रिवालसर हॉस्पिटल ले जाया गया है l