December 16, 2025

मंडी में चुनावी हुंकार के साथ सिसोदिया ने 6 और गारंटियों का किया एलान

मंडी
आम आदमी पार्टी ने शक्रवार को जिला मंडी में प्रदेशवादियों को 6 और गारंटियों का एलान किया है । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अब प्रदेशवासियों को रोजगार गारंटी,भ्रष्टाचार मुक्त गारंटी,पंचायत गारंटी में हर पंचायत को सालाना 10 लाख व प्रधान को 10 हजार वेतन, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा की गारंटी, व्यापारियों एवं पर्यटकों के लिए गारंटी, बागवानों और किसानों के लिए फसलों का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य तय कर ,खाद,बीज और कीटनाशक पर सब्सिडी की गारंटी का एलान किया ।