December 16, 2025

मंडी में देर रात दरकी पहाड़ी, दो लोग दबे, एक की मौत,घायल I.G.M.C में उपचाराधीन

मंडी
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल करसोग के रामपुर सड़क मार्ग के किनारे फिरनु में देर रात पहाड़ी दरकने से 2 व्यक्ति मलबे में दब गए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। घायल को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला में भर्ती कराया गया है ।