शिमला
प्रदेश सरकार जल्द ही मंडी के सुंदरनगर में डिजिटल महाविद्यालय खोलने जा रही है। इसके लिए सरकार ने कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार की मंजूरी के लिए भेज दिया है जिसे जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद सरकार डिजिटल महाविद्यालय के लिए बजट का प्रावधान के अपने कदम की ओर आगे बढ़ेगी । आईटी मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा ने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव सौंप जाएगा। मारकंडा ने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी से आईटीआई, तकनीकी शिक्षण संस्थान और कॉलेजों को भी सम्बद्ध किया जाएगा जिसके माध्यम से दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा उपलब्ध करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा ।
केंद्रीय बजट में पहली बार डिजिटल यूनिवर्सिटी का उल्लेख आया है जिसके बाद राज्य सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है।आईटी मंत्री डाॅ. राम लाल मारकंडा का कहना है कि डिजिटल यूनिवर्सिटी को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि डिजिटल यूनिवर्सिटी से आईटीआई, तकनीकी शिक्षण संस्थान एवं काॅलेजों को भी संबद्ध किया जाएगा तथा इसके माध्यम से प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा उपलब्ध करवाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसी तरह ड्रोन तकनीक सहित रोजगार पर आधारित पाठ्यक्रमों को शुरू किया जाएगा।
More Stories
खड़ापथर सुरंग एवं छैला-सोलन बागवानी मार्ग की स्वीकृति हेतु, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा से मिले चेतन बरागटा
नाबार्ड से आए फंड को लेकर मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं : रणधीर
प्रदेश में कर्मचारी परेशान, युक्तिकरण की आड़ में कर्मचारियों की संख्या में कटौती : नंदा