December 16, 2025

मंगलवार को हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बिछी सफेद चादर, शिमला में रुक रुक कर हुई बारिश, 8 तक हिमपात का येलो अलर्ट जारी

शिमला
मंगलवार को शिमला में दिन भर रुक रुक कर बारिश होती रही तो वहीं शिमला के ऊपरी इलाकों समेत सूबे के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में साल का पहला हिमपात हुआ । रोहतांग दर्रा,सेवन सिस्टर पीक,छोटा शिगरी, बारालाचा की पहाड़ियों,कुंजुम दर्रा, में ताजा बर्फ़बारी हुई।
शिमला के पर्यटक स्थलों कुफरी, नारकंडा में भी हल्का हिमपात दर्ज हुआ। लाहौल स्पीति व कुल्लू जिला में बर्फ गिरने से 25 रूटों पर परिवहन व्यवस्था ठप्प हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 8 जनवरी को प्रदेश के कई क्षेत्रों में हिमपात होने का येलो अलर्ट जारी किया है।